RCB vs KXIP: आईपीएल 2020 के 31वें मुकाबले में शारजाह के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 172 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी के लिए अपने 200वें मैच में कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही किंग कोहली ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल, पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
धोनी के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान 4275 रन हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आइपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर का नाम है. गंभीर ने बतौर कप्तान 3518 रन बनाए हैं.
एक फ्रेंचाइज़ी के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने कोहली
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली का यह 200वां मैच है. उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में 185 और चैंपियन टी20 लीग में 15 मैच खेले हैं. इस तरह कोहली एक फ्रेंचाइज़ी के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी एक फ्रेंचाइज़ी के लिए 200 मैच नहीं खेला है.
बैंगलोर ने पंजाब को दिया 172 रनों का लक्ष्य
इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. आरसीबी के लिए अंत में क्रिस मॉरिस ने 312.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 8 गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट झटके.