बतौर कप्तान MS धोनी को पछाड़ इस मामले में आगे निकले विराट कोहली
India vs New Zealand भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला हैमिल्टन खेला गया, जो टाई रहा. भारत ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की.
India vs New Zealand: विराट कोहली ने टी-20 में बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कप्तान कोहली ने हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में यह खास उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने इस मैच में 27 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 शानदार छक्का जड़ा.
विराट कोहली मैच में 25 रन बनाते ही बतौर भारतीय कप्तान टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए. विराट ने केवल 37 मुकाबलों में ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया. कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के नाम 1112 रन हैं और अब कोहली के नाम 1126 रन हो गए हैं.
कोहली अब टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है.
वहीं अगर टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली 81 मैचों में 2783 रन बनाकर टॉप पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर 107 मैचों में 2713 रन बनाकर रोहित शर्मा मौजूद हैं. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 86 टी-20 मुकाबलों में 2530 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक 113 मैचों में 2321 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें:
India vs New Zealand 3rd T20: रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर भारत को जिताई सीरीज