विराट ने मैच जीतकर दिया बर्थडे का तोहफा, अनुष्का ने जवाब में कही दिल की ये बात
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा, ''अनुष्का यहां मैच देखने आई थी और मैं उसके बर्थडे को खास बनाना चाहता था.''
![विराट ने मैच जीतकर दिया बर्थडे का तोहफा, अनुष्का ने जवाब में कही दिल की ये बात Virat Kohli Celebrate celebrate Anushka's Birthday post win विराट ने मैच जीतकर दिया बर्थडे का तोहफा, अनुष्का ने जवाब में कही दिल की ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/02115952/virat-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कल मुंबई के खिलाफ खेला गया मुकाबला जीतकर अनुष्का शर्मा को शानदार बर्थडे गिफ्ट दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने कल अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा, ''अनुष्का यहां मैच देखने आई थी और मैं उसके बर्थडे को खास बनाना चाहता था.'' इतना ही नहीं विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को जीत का तोहफा देकर एक बार फिर बर्थडे सेलिब्रेट किया.
अनुष्का शर्मा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''दुनिया के सबसे बेस्ट और बहादुर इंसान के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन. लव यू मेरा बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए.''
इससे पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''हैप्पी बर्थडे माई लव. सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान लव यू.''
बता दें कि कल खेले गए आईपीएल 11 के 31वें मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)