डेविड वॉर्नर ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया बल्लों का कलेक्शन, विराट कोहली ने किया मजेदार कमेंट
टीम इंडिाय के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंस्टाग्राम पर मजाक करते दिखाई दिए. वॉर्नर द्वारा बल्ले के कलेक्शन की फोटो शेयर करने पर विराट कोहली ने कमेंट करके उनके साथ मजाक किया.
![डेविड वॉर्नर ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया बल्लों का कलेक्शन, विराट कोहली ने किया मजेदार कमेंट Virat Kohli Comment on post of David Warner on Instagram डेविड वॉर्नर ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया बल्लों का कलेक्शन, विराट कोहली ने किया मजेदार कमेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/26190328/Kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड से सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अच्छे मूड में नजर आए. दरअसल विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ इंस्टाग्राम पर मजाक करते दिखाई दिए.
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपने बल्लों का कलेक्शन शेयर किया. जिसमें 18 बल्लों का फोटो उन्होंने पोस्ट किया. वॉर्नर ने अपने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'स्टॉक टेकिंग टाइम' इसके तुरंक बाद विराट कोहली ने कमेंट कर दिया. विराट ने कमेंट में लिखा, ''इसके बाद भी तुम्हें मुझसे एक और बल्ला चाहिए.'' इसके बाद वॉर्नर ने विराट का रिप्लाई करते हुए कहा कि, मुझे बस एक ही बल्ले की जरूरत है.''
View this post on Instagram
मैदान पर विराट कोहली और डेविड वॉर्नर में हमेशा टकराव देखने को मिला है. हालांकि कई बार मैदान पर ही विराट का अलग रूप में सबने देखा है. वर्ल्डकप के दौरान फैंस द्वारा स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने पर कोहली ने दर्शकों को चुप कराया था. इसके लिए आईसीसी ने उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से भी नवाजा है.
स्मिथ ने विराट के इस व्यवहार की तारीफ की थी और उन्हें शानदार बताया था. स्मिथ ने कहा था कि विराट की दबदार बल्लेबाजी उनका सबूत है. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें मैंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा है. उनमें रनों की भूख दिखती है. अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा कि, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे ये अवार्ड मिला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)