विराट कोहली जल्द बन सकते हैं देश के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी, धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले ऐथलीट्स की अगर बात करें तो विराट 83वें नंबर पर हैं. पिछले एक साल के भीतर विराट ने कुल 170 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस मामले में वो टेनिस के बेहतीरन खिलड़ी नोवाक जोकोविच और फीफा स्टार सरजियो अग्यूरो से भी आगे हैं. लेकिन शायद वो दुनिया के सबसे महंगे ऐथलीट फ्लोयड मेवेदर को शायद ही पीछे छोड़ पाएं.
नई दिल्ली: भारत इस दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है तो वहीं भारतीय क्रकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे हाई प्रोफाइल ऐथलीट. विराट कोहली का प्रदर्शन दिन ब दिन और निखरता जा रहा है तो वहीं वो ऐसी बुलंदियो को छूते जा रहें हैं जहां आनेवाले समय में वो महेंद्र सिंह धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दें. विराट कोहली का प्रदर्शन उन्हें रोजाना एक नया ब्रैंड दिलवा रहा है.
विराट कोहली घड़ी, कार, जूते, मोटरबाइक, कपड़े, राइड सर्विसेजे, टायर्स, स्नैक्स, हेल्थ फूड, हेड फोंस और यहां तक कि टूथब्रश के भी विज्ञापन करते हैं. 30 साल ये क्रिकेटर जिसके हाथों पर टैटू है तो वहीं बालों में कलर फिलहाल आउडी, प्यूमा, उबर और हीरो जैसे 21 ब्रैंड को प्रमोट कर रहा है. तो वहीं फोर्ब्स की 2018 की लिस्ट में वह दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले ऐथीलट्स में शामिल हैं.
12 महीने में कमाए 170 करोड़ रुपये
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले ऐथलीट्स की अगर बात करें तो विराट 83वें नंबर पर हैं. पिछले एक साल के भीतर विराट ने कुल 170 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस मामले में वो टेनिस के बेहतीरन खिलड़ी नोवाक जोकोविच और फीफा स्टार सरजियो अग्यूरो से भी आगे हैं. लेकिन शायद वो दुनिया के सबसे महंगे ऐथलीट फ्लोयड मेवेदर को शायद ही पीछे छोड़ पाएं.
लेकिन एक बात तो तय है कि वो जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी को एक साल में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले भारतीय ऐथलीट के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. पूर्व कप्तान ने 2015 में कई ब्रैंड्स को प्रमोट किया था. विराट कोहली को आज सबसे ज्यादा युवा पसंद करते हैं और उनके स्टाइल को कॉपी भी करते हैं. कोहली की आत्मकथा लिखने वाले विजय लोकपल्ली का कहना है, 'इस देश की आधी से ज्यादा आबादी 25 साल से कम उम्र की है. वे उस शख्सियत के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं जो उनके सपनों को पूरा कर रहा है.'
सोशल मीडिया पर विराट काफी एक्टिव
कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं. फेसबुक पर उनके 37 मिलियन फैन हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन और टि्वटर पर 27.1 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. लोकपल्ली कहते हैं, 'वह अपने दिल की बात करते हैं, स्टैंड लेते हैं, सोशल मीडिया पर चर्चा करते हैं- यह सब उनके फैंस को काफी पसंद आता है.' फोर्ब्स के मुताबिक, 20 मिलियन डॉलर एंड्रोसमेंट से आए हैं और 4 मिलियन डॉलर सैलरी और पुरस्कार के रूप में मिले हैं. कोहली की कमाई और बढ़ने की संभावना है क्योंकि भारत की अर्थिक स्थिति भी लगातार मजबूत हो रही है.
विराट कोहली विज्ञापन को भी काफी सोच समझ कर चुनते हैं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं. विराट न तो किसी कोलड्रिंक का विज्ञापन करते हैं और न ही किसी फेयरनेस क्रिम का. वो एक फैमिली मैन और एक बेहतरीन लीडर हैं. जो अपने आप को हर स्टेज पर साबित करता जा रहा है. कोहली अपनी टीम के खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर लड़ते हैं तो वहीं इस बात पर भी उनकी नजर रहती है कि टीम का कोच किसे बनाया जाए.