नई दिल्लीः भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी बीच उन्होंने पूर्व महिला भारतीय क्रिकेटर केएस श्रावंथी नायडू की मां के इलाज के लिए 6.77 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. श्रावंथी के माता-पिता इन दिनों कोविड-19 संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनकी इस दरियादली की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर इस ऑलराउंडर की मदद करने की अपील की थी. इसके बाद कोहली ने मदद का हाथ बढ़ाया.



ज्वाला ने तेलंगाना के मंत्री से मदद की अपील की थी
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने 17 मई को ट्वीट कर तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री केटीआर राव से मदद की अपील की थी. उन्होंने लिखा, '' भारत और हैदराबाद के पूर्व ऑलराउंडर श्रावंथी नायडू के माता-पिता कोविड-19 से लड़ रहे हैं. वह पहले ही 16 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं और उन्हें अस्पताल के खर्च के लिए और पैसे की तत्काल आवश्यकता है. उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत है. कृपया उनकी मदद करें. ''



विराट और अनुष्का कर रहे लोगों की मदद
इन दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद के लिए कैंपेन चलाकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. अब तक करोड़ों रुपये इकट्ठे हुए हैं, जिनसे दोनों लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. उनकी इस पहल की देश और दुनिया में तारीफ हो रही है.