Virat Kohli on Rest : जयपुर में आज सवाई जय सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में टी-20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरेगी. इस सीरीज के लिए विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. वहीं मैच से पहले इस वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज ने सोशल मीडिया ऐप Koo पर अपनी 2 तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह फ्लाइट में रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं.


टी-20 विश्व कप से पहले कप्तानी छोड़ने का किया था ऐलान


बता दें कि विराट कोहली ने दुबई में हुए टी-20 विश्व कप 2021 के शुरू होने से पहले ही इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. विश्व कप में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम सुपर 12 से बाहर हो गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था.


आईपीएल और विश्व कप की थकान के बाद आराम में दिखे कोहली


भारत की टीम पिछले 3-4 महीने से क्रिकेट खेल रही थी. पहले इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप, फिर इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज, इसके बाद दुबई में आईपीएल और इसके तुरंत बाद ही टी-20 विश्व कप. टीम इंडिया और विराट कोहली लगातार लंबे समय से मैदान पर थे. ऐसे में चर्चा है कि इसलिए भी कोहली ने रेस्ट मांगा था.


क्रिकेट के मैदान से दूर


कोहली ने कू पर जो फोटो शेयर की है. उसमें वह कहीं ट्रैवल करते दिख रहे हैं. यहां डाली गई दोनों फोटो में वह एकदम आराम की मुद्रा में हैं. लगता है इस रेस्ट को वह अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं और खुद को टेस्ट सीरीज के लिए नए सिरे से मेंटली तैयार कर रहे हैं.






 


आज बिना विराट, बुमराह और शमी के उतरेगी टीम


वहीं जयपुर में आज खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया विराट कोहली के अलावा अपने स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बिना उतरेगी. हेड कोच और परमानेंट कप्तान के रूप में राहुल द्रविड व रोहित का यह पहला मैच होगा.


ये भी पढ़ें


14 साल पहले Rahul Dravid की कप्तानी में Rohit Sharma ने किया था डेब्यू, टीम इंडिया के कोच ने उस पल को किया याद


IND vs NZ T20: टक्कर का होगा पहला मुकाबला, इंडिया बैटिंग में भारी तो न्यूजीलैंड की बॉलिंग में है धार