एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना के बीच विराट को सता रही है इस चीज की याद, कहा- दिल के बेहद करीब है ये
भारत की ओर से कोहली ने अब तक 86 टेस्ट में 53.63 की औसत से 7240 रन बनाए हैं. भारत को अपना अगला टेस्ट दिसंबर से पहले नहीं खेलना है जब टीम चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट को टॉप फॉर्मेट करार देते हुए कहा है कि वह भाग्यशाली हैं कि भारत की ओर से पांच दिवसीय प्रारूप में खेल पाए. टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ भी चीज सफेद कपड़ों (टेस्ट क्रिकेट) में कड़ा मैच खेलने के करीब नहीं है. मैं भाग्यशाली हूं कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाया.’’
कोहली ने 55 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है जिसमें टीम ने 33 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा.
भारत की ओर से कोहली ने अब तक 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने इसके अलावा 248 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 11867 रन बनाए हैं जबकि 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 2794 रन दर्ज हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं और भारत को भी अपना अगला टेस्ट दिसंबर से पहले नहीं खेलना है जब टीम चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. यहां विराट कोहली अभी भी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बेताब हैं क्योंकि अब तक टीम इंडिया यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement