नई दिल्ली/सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा झटका लगा है. विराट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी माना गया है. जिसके एवज उनकी 25 फीसद मैच फीस काटी गई है और उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है.

आईसीसी के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि, 'आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.1 के तहत उन्हें दोषी पाया गया है.'

बीते दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी के 25वें ओवर के दौरान विराट कोहली को बार-बार अंपायर को गेंद से परेशानी के बारे में शिकायत करते देखा और सुना गया. जिसमें वो गीले आउट फील्ड की शिकायत करते नज़र आ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने गुस्से में गेंद को ज़मीन पर भी पटक दिया.

जिसकी वजह से दिन के खेल के बाद उन्हें सज़ा के लिए दोषी पाया गया. जिसे मैच के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भी बिना किसी सुनवाई के अपनी मंजूरी दे दी.

बीते दिन मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाली और फिर जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, तो 5 ओवर खेल होने के बाद उसे खराब रौशनी की वजह से फिर से रोक दिया गया.

जिससे टीम इंडिया के कप्तान और टीम मैनेजमेंट खासे निराश नज़र आए.

खराब रौशनी की वजह से मैच रूकने के बाद इस बारे में शिकायत करने के लिए कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और टीम मैनेजनर सुनील सुब्रमण्यम खुद मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में गए. दोपहर में तेज़ बारिश के बाद पूरा आउटफील्ड बुरी तरह से गीला हो गया था जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगा कि मैदान पूरी तरह से सूखे बिना ही मैच फिर से शुरू कर दिया गया.

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 335 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने अब तक 150 रनों के करीब बढ़त बना ली है.