Thomas Cup 2022: कोहली से लेकर गंभीर तक, क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने थॉमस कप जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई
Thomas Cup 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने पुरुष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने की बधाई दी है.
Thomas Cup 2022: भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर तक सभी पुरुष बैडमिंटन टीम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है. खेल मंत्रालय ने टीम के लिए 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि विजेता टीम के लिए 1 करोड़ रुपये इनामी राशि घोषित की गई है.
विराट कोहली ने किया ट्वीट
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी विजेता टीम को बधाई दी है. विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा क्षण. थॉमस कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. विराट कोहली के अलावा गौतम गंभीर, शिखर धवन, इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, वसीम जाफर आदि खिलाड़ियों ने भी भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को जीत की बधाई दी है.
A historic achievement and a massive moment for Indian badminton. Congratulations Team India on winning the Thomas Cup 🇮🇳🏆👏
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2022
History made. Welcome to India #Thomascup! Phenomenal!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 15, 2022
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/EO3wW0q8d2
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की.
नॉकआउट चरण में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे लक्ष्य ने सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले एकल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21 21-17 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
सात्विक और चिराग की देश की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने इसके बाद प्रतिकूल हालात में शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में चार मैच प्वाइंट बचाए और मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी को 18-21 23-21 21-19 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 किया. दूसरे एकल में श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में 48 मिनट में 21-15 23-21 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिला दी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: इन पांच विदेशी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन रहा फीका, लिस्ट में कीवी कप्तान भी शामिल
IPL 2022: 14 साल का रिकॉर्ड टूटा, इस सीजन लगे सबसे ज्यादा छक्के; जानिए आंकड़े