एक्सप्लोरर
Advertisement
एबी डीविलियर्स ने विराट को बताया मुश्किल वक्त का बेहतरीन कप्तान
बेंगलुरू में खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को धूल चटाने के बाद आरसीबी की टीम एक बार फिर कॉन्फिडेंट नज़र आ रही है. विराट कोहली के नेतृत्व में मजबूत दिख रही बैंगलोर की टीम इस सीज़न अपना पहला खिताब जीतना चाहती है.
नई दिल्ली/बेंगलुरू: बेंगलुरू में खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को धूल चटाने के बाद आरसीबी की टीम एक बार फिर कॉन्फिडेंट नज़र आ रही है. विराट कोहली के नेतृत्व में मजबूत दिख रही बैंगलोर की टीम इस सीज़न अपना पहला खिताब जीतना चाहती है.
दिल्ली के खिलाफ जीत में आरसीबी के सबसे बड़े हीरो रहे एबी डीविलियर्स ने विराट को लेकर बयान दिया है कि वो बेहतरीन कप्तान हैं.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान के रूप में विराट कोहली शानदार हैं और मुश्किल हालात में उन्होंने बार-बार अपनी क्षमता साबित की है.
डीविलियर्स ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अच्छे कप्तान की असली पहचान तब होती है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो और फिर भी टीम की अगुआई करते हुए आप अच्छा काम करें. इस मामले में उसने हमेशा सफलता हासिल की है. वह हमारे लिए बेहतरीन कप्तान रहा है.’’
डीविलियर्स ने कहा कि कोहली ट्रेनिंग सत्र में टीम की बेहतरी के लिए काफी प्रयास करते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बाकी बचे आईपीएल में काफी रन बटोरेंगे.
डीविलियर्स ने पिछले मुकाबले में महज़ 39 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को आसानी से मैच जिता दिया. आरसीबी की अगली टक्कर अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके साथ होनी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement