टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए विराट, सचिन ने कहा- खेल से बनाया अपना ' हॉलमार्क'
विराट कोहली ने इस साल सभी फॉरमेट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2818 रन बनाएं जिसमें उनके नाम कुल 11 शतक भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को टाइम मैगजीन 2018 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है. विराट कोहली ने इस साल सभी फॉरमेट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2818 रन बनाएं जिसमें उनके नाम कुल 11 शतक भी शामिल हैं.
वनडे और टेस्ट में कई टीमों को दी मात
कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिग के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट थे. विराट अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक लेकर गए. तो वहीं इंग्लैंड वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज़ में हराया. जबकि बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को दो बार टेस्ट सीरीज में मात दी.
'भगवान' ने की कोहली की तारीफ
क्रिकेटर कोहली के बारे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, " कोहली की रनों की भूख और कंसीस्टेंसी अद्भुत है. इसी ने उन्हें उनके खेल का हॉलमार्क बनाया है. सचिन ने अंडर-19 विश्व कप 2008 को याद करते हुए कहा कि, " उसी समय उन्होंने विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखा था. तेंदुलकर ने कहा अंडर-19 विश्व कप उस समय भारत के लिए बेहद जरूरी था. क्योंकि इसी विश्व कप से कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी बाहर निकलकर आने वाले थे जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करने वाले थे. "
2008 से लेकर अब तक है रनों की भूख: सचिन
सचिन ने आगे कहा कि, " वो पहली बार था जब मैंने इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम को लीड करते हुए देखा था. आज विराट कोहली एक अलग नाम और क्रिकेट के चैंपियन है. विराट पहले भी रनों के लिए भूखे थे और आज भी हैं. "
आपको बता दें कि पिछले एक सालों में विराट की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने नई ऊंचाइयों को छुआ है.