ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की चारों ओर तारीफें हो रही हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर तो कोहली हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन एक कप्तान के रूप में भी उन्होंने बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की हैं. कोहली की इन्हीं उपलब्धियों की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व लेग-स्पिनर अब्दुल कादिर ने की है. कादिर ने कोहली की तारीफ करते हुए उनकी तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व खिलाड़ी इमरान खान से की है.


मंगलवार को एक टीवी शो को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए. कादिर ने कहा, ''जब मैं विराट कोहली को एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में देखता हूं तो ये कह सकता हूं कि वो इमरान जैसे हैं. इमरान की तरह ही वो खुद से एक मिसाल पेश करते हैं और उसके बाद अपनी टीम से भी वैसा ही करने की उम्मीद करते हैं.''


कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं दोनों (विराट कोहली और इमरान खान) की तुलना नहीं करूंगा, लेकिन जब मैं कोहली की ओर देखता हूं तो उनके अंदर आगे बढ़कर नेतृत्व करने की योग्यता है. कोहली जिम्मेदारियां लेते हैं और उसे बखूबी निभाते हैं और दूसरे खिलाड़ियों पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दबाव डालते हैं.''


कादिर ने कहा, ''मैं अगर इमरान की बात करूं तो उनके अंदर अपने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवा लेने की क्षमता थी, मुझे नहीं लगता कि कोहली में अभी ये बात है. लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मोर्चे से अगुवाई करते हैं.'' कादिर से पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली की तुलना इमरान खान और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से की थी.


बता दें कि पाकिस्तान के लिए अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट और 104 वन-डे मैच खेले हैं, जिनमें से ज्यादातर उन्होंने इमरान खान की कप्तानी में खेला है. इमरान खान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था.


ये भी देखें: CBI Vs ममता में दो राह पर कांग्रेस,राहुल ने किया समर्थन, कांग्रेस सांसद ने खड़े किए सवाल