नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के काम को सराहा है. दोनों खिलाड़ी दिल्ली से ही आते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस लगातार इसपर नजर बनाए रखे हुए है कि लोग 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं. एक वीडियो में दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए विराट और इशांत ने काफी बातें कहीं.
विराट ने वीडियो के माध्यम से कहा कि, मेरे लिए यह जानना बहुत गर्व की बात है कि इस मुश्किल वक्त में देशभर की पुलिस लोगों की मदद कर रही है.' उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस के प्रयासों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो न सिर्फ ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रही है लेकिन गरीब लोगों तक रोजाना खाना भी पहुंचा रही है, जो उनकी सबसे अहम जरूरत है. आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहिए.'
वहीं ईशांत ने कहा कि, ईशांत ने कहा, 'यह घर रहने का वक्त है, अपने करीबियों के साथ रहिए और अपना व अपने परिवार का ख्याल रखिए. पुलिस के जवान दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'आइए अपने घर रहकर दिल्ली पुलिस की मदद करें. जरूरी है कि आप अफवाहों पर यकीन न करें. हम साथ लड़कर ही जीत हासिल करेंगे.'
बता दें कि भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है जहां सभी लोग, खिलाड़ी, सेलेब्स घरों में रह रहे हैं. ऐसे में आज कल खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.