Wisden: दशक की टी20 टीम में भी आए विराट, इस भारतीय पेसर को मिली जगह
साल 2019 खत्म होने को ही है... अपने आखिरी कुछ घंटों पर खड़ा साल 2019 के खत्म होने के साथ ही इस दशक का भी अंत हो जाएगा. ऐसे में नया साल शुरू होने से पहले विजडन मैगज़ीन ने इस दशक की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का ऐलान किया है.
![Wisden: दशक की टी20 टीम में भी आए विराट, इस भारतीय पेसर को मिली जगह Virat Kohli Jasprit Bumrah in Wisdens T20I team of the decade Wisden: दशक की टी20 टीम में भी आए विराट, इस भारतीय पेसर को मिली जगह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/30124841/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wisden's T20I Team: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विज्डन द्वारा चुनी गई इस दशक की टी-20 टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं. टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को बनाया गया है. इसमें हैरानी वाली बात यह है कि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम नहीं हैं.
विज्डन ने कोहली के बारे में कहा, "कोहली का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रिकार्ड खराब हो सकता है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका औसत 53 का है, जो इस दशक में सर्वश्रेष्ठ है. उनकी निरंतरता उनकी स्ट्राइक रेट के साथ थोड़ा समझौता करती है, लेकिन वह फिर भी अच्छे रेट से स्कोर कर पाने में सफल रहते हैं."
कोहली को विज्डन ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह दी थी. इसके अलावा विज्डन ने उन्हें इस दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना है, जिसमें उनके अलावा स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, अब्राहम डिविलियर्स और एलिसे पैरी शामिल हैं.
विज्डन दशक की टी-20 टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), कोलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लैन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विले, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.
महाराष्ट्र: उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, शिवसेना-एनसीपी के 13-13 और कांग्रेस के 10 विधायक लेंगे शपथ हेमंत सोरेन कैबिनेट का फैसला: पत्थलगड़ी मामले में दर्ज केस वापस लिए जाएंगे, खाली पड़े पद भरने का निर्देश![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)