पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए यहां उन्हें अपने शीर्ष दो गेंदबाज करार दिया. विराट ने कहा कि टीम किसी भी तरह की चुनौती के लिये तैयार है.

भवुनेश्वर और बुमराह की शानदार गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 230 रन पर रोक दिया और फिर चार ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारे लिये काफी अच्छा मैच रहा. मैंने टॉस के समय कहा था कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाएगी और रात में यह बल्लेबाजी के लिये बेहतर होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह और भुवी को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा रहा. वे हमारे चोटी के दो गेंदबाज हैं और वे जानते हैं कि अक्सर उन्हें ही गेंदबाजी का आगाज करना है तो वे रणनीति बना सकते हैं. आज विकेट धीमा था और इसलिए उन्हें परंपरागत तरीके से विकेट लेते हुए देखना अच्छा लगा.’’

बीते दिन भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया विरोधी टीम को महज़ 230 रनों पर रोक दिया था. जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि बुमराह ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए.

इसके बाद भारत ने इस मुकाबले को दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से 6 विकेट से जीत लिया.