पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन वाले भाषण की तारीफ, क्रिकेटर्स ने कहा- 'बचना है तो घर पर ही रहो'
विराट, हरभजन और अश्विन ने कहा कि हम सभी को पीएम मोदी की इस बात का मानना है और अगले 21 दिनों तक घरों से बाहर नहीं निकलना. अगर हम ये चाहते हैं कि हम अपने माता- पिता और दूसरे लोगों की मदद करें तो हमें पीएम मोदी की बात माननी ही होगी.
![पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन वाले भाषण की तारीफ, क्रिकेटर्स ने कहा- 'बचना है तो घर पर ही रहो' Virat Kohli leads way as cricket community hails PM Modis lockdown move पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन वाले भाषण की तारीफ, क्रिकेटर्स ने कहा- 'बचना है तो घर पर ही रहो'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/20164331/virat-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से पहले ऐसे हैं जिन्होंने कल पीएम मोदी के जरिए पूरे देश को 21 दिनों तक बंद करने के एलान वाले भाषण की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि देश को बचाना है तो हमें 21 दिनों तक लॉकडाउन करना ही होगा. विराट ने कहा, जैसा की हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरा देश लॉकडाउन होने जा रहा है. ऐसे में मेरी सबसे बिनती है कि वो सभी अपने अपने घरों में रहें. कोविड-19 का एक ही इलाज, सोशियल डिस्टेंसिंग.
As our Honourable Prime Minister, Shri @NarendraModi ji just announced, the whole country is going into a lockdown starting midnight today for the next 21 days. My request will remain the same, PLEASE STAY AT HOME. 🙏🏼 #SocialDistancing is the only cure for Covid 19.
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2020
वहीं स्पिनर आर अश्विन ने भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की और कहा कि , 3 हफ्ते हैं बस, आपको घर पर ही रहना है. एक जिम्मेदार नागिरक की तरह रहकर इस फैसले को मानें नहीं तो आप 20 साल पीछे चले जाएंगे.
These 21 days could be the most important days of our lives..as individuals and as a country.. so please be responsible citizens, sons, daughters, fathers, mothers, husbands, wives, brothers and sisters! Our only chance to stop this #Corona ! #staysafe #stayhome @narendramodi
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 24, 2020
वहीं हरभन सिंह ने भी कहा कि हमारी जिंदगी के लिए ये बेहद जरूरी फैसला था. एक नागिरक के तौर पर, हमारे बेटे, बेटियां, माता, पिता, पति, पत्नी, भाई और बहन सभी लोगों को ये जिम्मेदारी निभानी होगी.
As advised by our honourable PM Shri @narendramodi ji I urge each and everyone to stay at home and do your part to help curb the pandemic 🙏🏻 #StayHome #StaySafe #IndiaFightsCorona
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) March 24, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने कल यानी की मंगलवार को रात 9 बजे इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि देश कोरोना से लड़ रहा है लेकिन अगर इसे जड़ से मिटाना है और नुकसान नहीं होने देना तो हमें 21 दिनों तक अपने घरों में बंद रहना है और घर की दहलीज को लक्ष्मण रेखा मान उसे पार नहीं करना.
पीएम ने पूरे देशवासियों के सामने हाथ जोड़कर इस बात की गुजारिश की. और कहा कि आप जहां हैं वहीं रहें. क्योंकि अगर आप घर पर नहीं रूके तो ये देश 21 साल पीछे चला जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)