नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से पहले ऐसे हैं जिन्होंने कल पीएम मोदी के जरिए पूरे देश को 21 दिनों तक बंद करने के एलान वाले भाषण की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि देश को बचाना है तो हमें 21 दिनों तक लॉकडाउन करना ही होगा. विराट ने कहा, जैसा की हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरा देश लॉकडाउन होने जा रहा है. ऐसे में मेरी सबसे बिनती है कि वो सभी अपने अपने घरों में रहें. कोविड-19 का एक ही इलाज, सोशियल डिस्टेंसिंग.



वहीं स्पिनर आर अश्विन ने भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की और कहा कि , 3 हफ्ते हैं बस, आपको घर पर ही रहना है. एक जिम्मेदार नागिरक की तरह रहकर इस फैसले को मानें नहीं तो आप 20 साल पीछे चले जाएंगे.



वहीं हरभन सिंह ने भी कहा कि हमारी जिंदगी के लिए ये बेहद जरूरी फैसला था. एक नागिरक के तौर पर, हमारे बेटे, बेटियां, माता, पिता, पति, पत्नी, भाई और बहन सभी लोगों को ये जिम्मेदारी निभानी होगी.



बता दें कि पीएम मोदी ने कल यानी की मंगलवार को रात 9 बजे इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि देश कोरोना से लड़ रहा है लेकिन अगर इसे जड़ से मिटाना है और नुकसान नहीं होने देना तो हमें 21 दिनों तक अपने घरों में बंद रहना है और घर की दहलीज को लक्ष्मण रेखा मान उसे पार नहीं करना.


पीएम ने पूरे देशवासियों के सामने हाथ जोड़कर इस बात की गुजारिश की. और कहा कि आप जहां हैं वहीं रहें. क्योंकि अगर आप घर पर नहीं रूके तो ये देश 21 साल पीछे चला जाएगा.