नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार झेलने वाली टीम इंडिया में जल्द ही कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. BCCI ने बदलाव की शुरुआत कोच और सहायक कोचिंग स्टॉफ के लिए वैकेंसी निकालकर की है. टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री और बाकी सहायक कोचिंग स्टॉफ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2017 तक ही था. इतना भर ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो नए कोच के चुनाव में टीम के कप्तान विराट कोहली की कोई भूमिका नहीं होगी.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI के सोर्स के हवाले से दावा किया है कि इस बार नए कोच के चुनाव पर विराट कोहली अपनी कोई राय नहीं रखेंगे. BCCI का कामकाज देखने वाले प्रशासकों की कमेटी नया कोच चुनने का जिम्मा कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को दे सकती है. नई कमेटी को जगह मिलने की एक वजह गांगुली, सचिन और लक्ष्मण का पीछे हट जाना है.


पहले रही है विराट की भूमिका


वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो यह एक चौंकाने वाला बदलाव है, क्योंकि 2017 में जब रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाए जाने में विराट कोहली ने बड़ी भूमिका निभाई थी. 2016 में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले टीम के कोच बने थे, लेकिन एक साल बाद ही विराट कोहली और टीम ने उनके काम काज के तरीके पर सवाल खड़े किए. इसके बाद रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप तक टीम की कमान दी गई.


कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वर्ल्ड कप के बाद बैंटिंग कोच संजय बांगड की भी छुट्टी हो सकती है. इसके अलावा गेंदबाजी और फिल्डिंग कोच में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि 3 अगस्त से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए मौजूदा कोचिंग स्टॉफ का कार्यकाल 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी. दूसरी तरफ बीसीसीआई ने नया कोच चुनने के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख 30 जुलाई तय  की है और वह 15 सितंबर तक टीम का नया कोच चुनने की प्रक्रिया पूरी करना चाहता है.


COA उठा सकती है बड़ा कदम, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है नया कोच चुनने की जिम्मेदारी