विराट कोहली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, फोर्ब्स 2020 की सूची में सबसे ज्यादा कमाने वाले इकलौते क्रिकेटर
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, विराट कोहली ने एक साल में 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाए. पिछले साल विराट की कमाई 25 मिलियन डॉलर थी. पूरी लिस्ट आप खबर में देख सकते हैं.
भारत के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स पत्रिका द्वारा 2020 के टॉप 100 सबसे अधिक कमाने वाले एथलीटों की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट इस सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट भी हैं. फोर्ब्स के अनुसार, कोहली की कुल कमाई 26 मिलियन डॉलर्स (196 करोड़ रूपये) है जहां 24 मिलियन डॉलर उन्हें विज्ञापन से और 2 मिलियन डॉलर उन्हें सैलरी से मिलती है. उन्होंने 2019 से अब तक 30 से अधिक स्थानों की छलांग लगाई है, क्योंकि इस वर्ष की सूची में वो 66वें स्थान पर हैं.
स्विट्जरलैंड के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस साल कमाई करने के मामले में सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी बने हैं. उनकी पिछले साल की कमाई लगभग 106 मिलियन डॉलर बताई गई है.
The 100 highest-paid athletes earned a combined $3.6 billion this year, which is 9% below 2019 and the first decline since 2016
— Forbes (@Forbes) May 29, 2020
बता दें कि कोहली के लिए ये लगातार दूसरा साल है जब उन्हें फोर्ब्स की टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्सट की सूची में शामिल किया गया है. इससे पहले वो 100वें स्थान पर थे यानी की साल 2019 में उनकी कमाई 25 मिलियन डॉलर्स थी.
Introducing: The World's Highest-Paid Athletes 2020 https://t.co/qXM8hjcpSS pic.twitter.com/ODEfIoleRK
— Forbes (@Forbes) May 29, 2020
इस लिस्ट में सिर्फ फुटबॉलर्स ही हैं जो लगातार टॉप पर हैं. सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फुटबॉल के कई स्टार्स शामिल हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 105 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरा स्थान अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी का है जिन्होंने इस साल 104 मिलियन डॉलर की कमाई की है और इसके बाद ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार हैं जिनकी कमाई कुल 95.5 मिलियन डॉलर की रही है. वहीं पांचवे नंबर पर बास्केटबॉल स्टार लेबरॉन जेम्स हैं जिनके अकाउंट में 88.2 मिलियन हैं.