नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि अभ्यास सत्र के दौरान वो विराट को फुटबॉल खेलते हुए देख चुके हैं इस दौरान उनमें जीत की भूख दिखती है. क्योंकि विराट अभ्यास के समय भी फुटबॉल ऐसे खेलते हैं जैसे वो फीफा वर्ल्ड कप या एफए कप का फाइनल खेल रहे हों.


नासिर हुसैन ने कहा कि विराट के अंदर ये बात दिखती है कि उन्हें किसी भी तरह अंत में जीत चाहिए और यही भूख उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है. नासिर ने कहा कि मैंने कई बार टीम इंडिया को अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलते हुए देखा है. यहां सभी खिलाड़ी फुटबॉल का लुत्फ उठाते हैं लेकिन विराट इसमें भी जीत खोजते हैं. वो इस मैच में भी ऐसे खेलते हैं जैसे ये कोई फुटबॉल का फाइनल हो.


नासिर ने आगे कहा कि वो इसी जोश को क्रिकेट में भी लेकर जाते हैं और रन चेस के दौरान ऐसा करते हैं. चाहे कोई भी मैच हो वो हमेशा फोकस रहते हैं. उन्हें जीत के अलावा कुछ नहीं दिखता. नासिर इंग्लैंड के लिए साल 1999 से 2004 तक कप्तानी कर चुके हैं.


नासिर ने यहां विराट को लेकर ये भी कहा कि, उन्हें अपने रिकॉर्ड की चिंता नहीं है वो बस जीत और हार का फासला देखते हैं. मुझे याद है कि जब डंकन फ्लेचर ने विराट को पहली बार देखा था तो उन्होंने कहा था कि, ये खिलाड़ी जरूर कमाल करेगा, इसमें कुछ अलग है और ये असली टक्कर देगा. फ्लेचर साल 2011 से 2015 तक टीम इंडिया के कोच रहे थे.