नई दिल्ली: एक प्रशंसक को विवादास्पद जवाब देने के लिए आलोचना झेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि उन्हें ‘अपनी अपनी पसंद की आजादी’ से कोई गुरेज नहीं है और प्रशंसकों से इसे हलके में लेने की अपील की.


कोहली बुधवार को उस वक्त विवाद के घेरे में आ गए थे जब उनका एक वीडियो सामने आया. वीडियो में कोहली अपने एक फैन को देश छोड़ने के लिए कहते नज़र आए, क्योंकि उस फैन ने कोहली को अनावश्यक तवज्जो पाने वाला बल्लेबाज बता दिया था. इसके बाद ट्विटर पर कोहली की जमकर आलोचना हुई.


कोहली ने आज ट्वीट किया, ‘‘मैंने इस बारे में कहा था कि टिप्पणी में ‘ये भारतीय’ शब्द का कैसे इस्तेमाल किया गया था. बस इतना ही. मुझे अपनी अपनी पसंद की आजादी से कोई परेशानी नहीं है. इसे हलके में लें और त्यौहार का मजा लें. सभी के लिये प्यार और शांति.’’






कोहली ने अपने मोबाइल एप पर एक क्रिकेटप्रेमी की टिप्पणी पढी थी, जिसने लिखा था, “ओवर रेटेड बल्लेबाज़. मुझे उसकी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं दिखता. मुझे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इन भारतीयों से ज्यादा पसंद हैं.’’





इस पर कोहली ने कहा था, ‘‘ठीक है तो मुझे लगता है कि आपको भारत में नहीं रहना चाहिये. आप कहीं और जाकर रहिये. आप रहते हमारे देश में हैं और प्यार दूसरे देशों से है. आप भले ही मुझे पसंद ना करें, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिये.’’


मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस पर लिखा कि कोहली एक सुविधाजनक आवरण में रह रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विराट कोहली का बयान बताता है कि वह उसी सुविधाजनक खोल में रह रहे हैं, जिसमें अधिकांश मशहूर लोग चले जाते हैं या जाने पर मजबूर हो जाते हैं. उसमें वही आवाज जाती है जो वे सुनना चाहते हैं. यह सुविधाजनक बुलबुला है और यही कारण है कि मशहूर लोगों को इसे बनने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.