भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हाल ही में विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर आए थे. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसने सभी लाइव ऑडियंस को चौंका कर रख दिया. उन्होंने अपने पिता के बारे में एक किस्सा बताते हुए कहा कि, उनके सेलेक्शन को लेकर उनके पिता ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया था. विराट के पास उस दौरान सारा टैलेंट था लेकिन फिर भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया. विराट ने कहा कि उस दौरान स्टेट क्रिकेट में काफी कुछ होता था. कई चीजें ऐसी थीं जो सही नहीं थी.


विराट ने कहा कि, उस दौरान मेरे साथ एक ऐसा ही हादसा हुआ था जब मुझे बताया गया था कि आपके पास चाहे कितना भी टैलेंट हो लेकिन उसके अलावा भी आपको कुछ करना पड़ता है. मेरे पिता 'प्रेम' काफी मेहनती थे, उन्होंने सड़क पर लगे लाइट से अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने काफी दुख सहा है. मेहनत कर वो अंत में वकील बने. उससे पहले वो मर्चेंट नेवी में काम करते थे. कोहली ने आगे बताया कि जो इतनी मेहनत करता है उसे ऐसी रिश्वत वाली भाषा समझ नहीं आती.


भारतीय कप्तान ने कहा कि, उनके पिता शार्टकट पर यकीन नहीं करते थे और हमेशा ये बताते थे कि मेहनत करो और खुदपर भरोसा रखो. उन्होंने मेरे कोच से कहा था कि अगर विराट अपने दम और टैलेंट पर खेल सकता है तो मैं ये सब करने के लिए तैयार नहीं हूं. इसके बाद जब मैं टीम में नहीं चुना गया था तो मैं बहुत रोया था. मैं टूट चुका था.


विराट ने आगे बताया कि, उस दौरान मुझे पता चला कि ये दुनिया कैसे चलती है. अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो वो करें तो कोई नहीं कर रहा है. ऐसे में आप सिर्फ मेहनत पर ही यकीन कर सकते हैं. ये सबकुछ मैंने अपने पिता से सीखा कि कैसे मेहनत करें और उससे इज्जत और पैसे कमाएं.


टीम इंडिया के कप्तान विराट ने अपने पिता को रणजी मैच के दौरान खो दिया. वो उस दौरान 18 साल के थे जहां दिल्ली और कर्नाटक के बीच मैच चल रहा था.


विराट ने कहा- अनुष्का अगर मेरे साथ काम करेंगी तो मैं अपनी बायोपिक में करूंगा एक्टिंग, तभी रणवीर आ गए बीच में


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया क्यों विराट कोहली फिलहाल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं