टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज तक कई ऐतिहासिक मैच खेले हैं. ऐसे में भारतीय टीम ने यहां ज्यादातर रोमांचक मुकाबले अपने नाम किए. विराट कोहली को रन चेस का मास्टर कहा जाता है और इस तरह उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच भी जिताएं हैं. अगर भारतीय क्रिकेटर्स से ये पूछा जाए कि उनका सबसे पसंदीदा और यादगार मैच कौन सा है तो सभी साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का ही नाम लेंगे. इस बीच कप्तान कोहली ने भी अपने दो सबसे पसंदीदा मैचों के बारे में बताया है.
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 2011 विश्व कप फाइनल को काफी याद करते हैं और यह उनके पसंदीदा मैचों में से एक है. भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था.
इस मैच के अलावा विराट ने एक और मैच को अपना पसंदीदा मैच बताया और वो है टी-20 विश्व कप-2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया क्वार्टर फाइनल. मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और छह विकेट से भारत को जीत दिलाई थी.
कोहली ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, "2011 विश्व कप के फाइनल के अलावा, माहौल और अहम मैच की जहां तक बात है, 2016 टी-20 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मेरे पसंदीदा मैचों में से है." सेमीफाइनल में हालांकि भारत को वेस्टइंडीज से मात खानी पड़ी थी.
बता दें कि कोरोना के चलते दुनिया के सभी खेल टूर्नामेंट्स को रोक दिया गया है. इस बीच आईपीएल भी रद्द कर दिया गया है. यहां सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद है जहां कोई खिलाड़ी अभ्यास भी नहीं कर पा रहा है.