नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद तीन मैचों की ये सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर आ गई. टीम इंडिया की इस हार के बाद सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक हो गया है. इस सीरीज़ का तीसरा मैच 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक समय ऐसा आया जब सभी लोग हैरान रह गए. वो समय था जब लोकेश राहुल का विकेट गिरा और कोहली की जगह शिवम दूबे मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे. आमतौर पर विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरते है, लेकिन दूसरे टी-20 में जब दूबे मैदान पर आए तो सभी के मन में ये सवाल खड़ा हो गया कि आखिर कोहली अपने नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए क्यों नहीं आए?


ये सवाल तब और भी वाजिब हो जाता है जब कोहली ने पहले टी-20 मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेली हो और उसके बाद वो दूसरे टी-20 में नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आए. हालांकि, कप्तान कोहली ने मैच के बाद इस बात का जवाब भी दिया कि आखिर क्यों शिवम दुबे को नंबर तीन पर भेजा गया?


क्यों कोहली ने शिवम दुबे को नंबर-3 पर भेजा?


मैच के बाद कोहली से शिवम दुबे को ऊपर भेजने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि आखिर क्यों ऐसा किया गया? कोहली ने कहा कि हम जानते थे पिच स्पिनर्स की मदद करेगी. इसीलिए हमने सोचा कि फिर शिवम को ऊपर क्यों नहीं भेजा जा सकता.


कप्तान कोहली ने कहा कि  अगर वह नंबर तीन पर जाएंगे तो स्पिनर्स की अच्छी धुनाई करेंगे. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत में स्पिनर्स का इस्तेमाल करती है. इसीलिए माना जा रहा था कि शिवम दुबे स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेल पाएंगे और यही कारण रहा कि उन्हें ऊपर भेजा गया. कप्तान कोहली ने कहा कि यह योजना थी और इस योजना ने अच्छा काम भी किया.


दुबे ने ठोका पहला अर्धशतक


कोहली के दुबे को ऊपर भेजने के फॉर्मूले ने काम तो किया, लेकिन टीम इंडिया खराब फील्डिंग की वजह से ये मैच हार गई. दुबे ने इस मैच में 180 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में दुबे ने 3 चौकों के साथ-साथ 4 छक्के भी जड़े. दुबे की इस पारी में खास बात ये रही कि ये उनका पहला इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ये पहला अर्धशतक रहा.


इस पारी के दौरान उन्होंने ये भी दिखाया कि आखिर क्यों इस खिलाड़ी को लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है? तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दुबे ने पोलार्ड के एक ही ओवर में तीन छक्के लगा दिए. तीन छक्के लगने के बाद पोलार्ड इतने प्रेशर में आ गए थे कि वो वाइड गेंद फेंकने लगे थे.


दर्शकों ने उड़ाया पंत का मज़ाक, कोहली ने ऐसे किया बचाव


VIDEO: बीच मैच में मैदान में घुसा सांप, क्रिकेटर्स के छूटे पसीने