IPL 2020 Auction: विराट कोहली ने कहा- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में सभी खाली जगह भरे जाएंगे
IPL 2020 Auction: विराट कोहली ने कहा है कि आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में सभी खाली जगह भरे जाएंगे.
![IPL 2020 Auction: विराट कोहली ने कहा- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में सभी खाली जगह भरे जाएंगे virat kohli said before ipl auction all the vacancies in royal challengers bangalore will be filled IPL 2020 Auction: विराट कोहली ने कहा- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में सभी खाली जगह भरे जाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/18152431/viratkohlircb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी पर कहा है कि बेंगलोर की टीम सभी जरूरी जगहों को भरेगी. फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट कि गए वीडियो में कोहली ने टीम के प्रशंसकों से कहा कि है टीम प्रबंधन आगामी सीजन के लिए मजबूत टीम बनाएगा.
विराट कोहली ने कहा, "जैसा की आप जानते हैं कि आगामी सीजन को लेकर नीलामी होने वाली है और मैं आप सभी से चाहता हूं कि आप लोग टीम के पीछे खड़े रहें. टीम प्रबंधन, माइक हेसन, साइमन कैटिज काफी अच्छा काम कर रहे हैं."
बेंगलोर के लिए आईपीएल के बीते कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. बीते तीन साल से बेंगलोर अंकतालिका में अच्छा स्थान नहीं बना पाई है. कोहली ने कहा, "टीम को किस तरह बनाना है इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं. हमारी जो कोर टीम है हम उसे बनाए रखेंगे और मैं आप सभी को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी जरूरी जगह हैं हम उन्हें भरेंगे और एक मजबूत टीम बनाएंगे ताकि हमारा 2020 का सीजन अच्छा जाए."
ये भी पढ़ें- सीलमपुर हिंसा: ड्राइवर को थी बस पर हमले की आशंका, अपनी सूझ बूझ से स्कूली बच्चे को बचाया राशिफल, 18 दिसंबर बुधवारः कर्क राशि के जातक बढ़ाएं सामाजिक दायरा, मेष से मीन राशि तक के लोग जानें अपना भाग्यट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)