भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मुंबई लौट आएं हैं और घर पर आराम फरमा रहे हैं. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि काफी चर्चित हो रही है.
इस तस्वीर में विराट अपने अपार्टमेंट की बालकनी में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और सामने की तरफ समुद्र दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि घर जैसा कुछ नहीं. यह तस्वीर देखकर फैंस यह अनुमान लगा रह हैं कि शायद यह फोटो अनुष्का शर्मा ने खींची है.
कुछ आराम करने के बाद विराट चेन्नई में आरसीबी से जुड़ेंगे. जहां आईपीएल के ओपनिंग मैच में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से आरसीबी का सामना होगा. हालांकि चेन्नई पहुंचने के बाद उन्हें बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सात दिन के लिए होटल के कमरे में क्वारंटीन होना पड़ेगा.
बता दें कि कोहली इस साल जनवरी के आखिर से ही बायो-बबल में थे. पिछले दो महीने में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज में हिस्सा लिया. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को वनडे सीरीज खत्म होने के बाद कोहली ने टीम का बायो-बबल छोड़ दिया था. कोहली अब वो आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करेंगे.
बता दें विराट कोहली ने इससे पहले कहा था कि लगातार बायो बबल में रहना क्रिकेटरों के लिए मानसिक रूप से कठिन है. कोरोना महामारी के खतरे से बचने के लिए खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: ऋषभ पंत होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर