क्राइस्टचर्च: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद बेहद निराश हैं और इसी के बाद उन्होंने कहा है कि वह कीवी टीम को भारत में बताएंगे. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम सिर्फ पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीत सकी जबकि वनडे और टेस्ट मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत द्वारा रखे गए 132 रनों के आसान से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल किया.


जिस दिन मैच खत्म हुआ उस दिन कोहली को मैदान पर अपनी टीम के साथियों से यह कहते हुए सुना गया, "जब भारत में ये लोग आएंगे तब दिखा दूंगा." कोहली के इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. प्रशंसकों का कहना है कि यह सही खेल भावना नहीं है.


इससे पहले मैच के बाद विराट कोहली से जब केन विलियमसन को आउट करने के बाद जश्न मनाने के तरीके पर सवाल किया गया तो वह बुरी तरह से भड़क गए. कोहली ने हालांकि बाद में स्पष्ट किया कि मैच रैफरी रंजन मदुगले ने इस पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया.


इससे पहले जब न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे अधिक तूल नहीं देते हुए कहा, ''विराट की यही खासियत है, वह काफी जज्बे के साथ खेल को खेलता है.''


कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था और उन्होंने पूछा, ''आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं.'' उन्होंने कहा, ''आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये. जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते. अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है. मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.''


न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद इंजमाम उल हक ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान