'रन मशीन' विराट कोहली ने नाम किया ये रिकॉर्ड, की इस दिग्गज बल्लेबाज की बराबरी
पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली भारत के पहले बल्लेबाज और कप्तान बन गए हैं. इसी शतक के साथ कोहली के कुल 70 शतक हो गए हैं.
नई दिल्ली: भारत के कप्तान और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के लिए रिकॉर्ड तोड़ना अब आम बात हो गई है. हाल ही में कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 70वां शतक जड़ा.
कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में विराट कोहली ने बतौर कप्तान खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया. इसके साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली के शतकों का ग्राफ साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. बतौर कप्तान शतक जमाने के सूची में कोहली दुनिया में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का कब्जा है. टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर स्मिथ के 25 शतक हैं. हालांकि इन शतकों को लगाने के लिए स्मिथ ने 109 पारियों का सहारा लेना पड़ा जबकि कोहली ने 20 शतक सिर्फ 53 पारियों में ही लगा डाले. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने के मामले में कोहली और पोंटिंग दोनों बराबरी पर हैं. दोनों ही दिग्गजों के नाम 41-41 सैंचुरी हैं.
बात अगर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए की जाए तो इस मामले में कोहली रिकी पोंटिंग से एक शतक पीछे हैं. क्रिकेट के तीनों फार्मेट में कोहली के 70 शतक हैं जबकि पोंटिंग ने वनडे टेस्ट मिलाकर कुल 71 शतक जमाए हैं. वहीं टी-20 में दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई शतक नहीं लगाया. पिंक बॉल से शतक लगाने वाले विराट भारत के पहले बल्लेबाज और कप्तान बन गए हैं. जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए लगाया.
विराट कोहली के शतक पर एक नजर
20 शतक बतौर भारतीय कप्तान 27 शतक टेस्ट मैच में 43 शतक वन-डे मैच में 70 शतक इंटरनेशनल करियर में 41 शतक कप्तान के तौर पर 01 शतक पहले भारतीय पिंक बॉल से लगाने वाले
भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज बेदम, पारी से हार का मंडरा रहा खतरा