भारतीय टीम पहुंची ऑकलैंड, विराट कोहली ने शेयर की ये खास तस्वीर
India vs New Zealand टीम इंडिया मंगलवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच गई है, जहां शुक्रवार को पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
![भारतीय टीम पहुंची ऑकलैंड, विराट कोहली ने शेयर की ये खास तस्वीर Virat Kohli Shares Picture from Auckland as Team India reaches New Zealand ahead of T20I With Teammates भारतीय टीम पहुंची ऑकलैंड, विराट कोहली ने शेयर की ये खास तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/21224742/Virat-Kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आकलैंड: वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच गई है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ऑकलैंड में 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगा. ऑकलैंड पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है. विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी फोटो पोस्ट की है. कोहली ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "टचडाउन ऑकलैंड चलो चलते हैं.''
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराकर यहां ऊंचे आत्मविश्वास के साथ पहुंची है. टीम ने पिछले साल सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसने वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों में शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में सीरीज में कड़ी और कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है. भारतीय क्रिकेट फैन्स इस सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज थे, उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 183 रन बनाए थे. विराट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. टीम इंडिया को विराट से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि भारत को टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
भारतीय कप्तान विराट को फैन्स बता रहे 'चीता', जानें क्यों आखिर कहा जा रहा है उन्हें ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)