इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 2012 में विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड से कर ली थी बात, विराट ने ऐसे सिखाया था सबक
कॉम्पटन ने कहा कि, मुझे सीरीज के दौरान विराट कोहली से कुछ शब्द जरूर मिले. मुझे लगता है कि मैं सीरीज़ से पहले उस समय उनकी पूर्व प्रेमिका से टकरा गया था जब केविन पीटरसन और युवराज सिंह के साथ हम एक शाम के लिए कहीं मौजूद थे.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने भारत में 2012 की टेस्ट सीरीज़ की एक घटना को याद करते हुए कहा कि वो जब भी बल्लेबाजी के लिए आते थे विराट उन्हें बार बार स्लेज करते थे. ऐसा इसलिए होता था क्योंकि उन्होंने विराट की एक्स गर्लफेंड के साथ सीरीज के दौरान बात की थी. इंग्लिश बल्लेबाज ने इस प्रकरण को एजेज एंड स्लेजेस क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए सुनाया. कॉम्पटन ने भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए कहा, वह एक "विश्व स्तरीय खिलाड़ी" हैं.
उन्होंने कहा, 'मुझे सीरीज के दौरान विराट कोहली से कुछ शब्द जरूर मिले. मुझे लगता है कि मैं सीरीज़ से पहले उस समय उनकी पूर्व प्रेमिका से टकरा गया था जब केविन पीटरसन और युवराज सिंह के साथ हम एक शाम के लिए कहीं मौजूद थे. इस दौरान उनकी एक्स भी वहां थीं.'
उन्होंने कहा, "मैंने उनसे सिर्फ बातचीत की और वह शब्द वापस मिल गया जो मैं उनसे बोल रहा था, और मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली इससे बहुत खुश थे. उनके पास हर बार मुझे बल्लेबाजी के दौरान कहने के लिए कुछ शब्द थे. लेकिन मुझे लगता है कि वह यह कहना चाह रहे थे कि वह उनकी प्रेमिका है, और लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड कह रहीं थी कि वो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं. यह ऐसा था जहां मैं दोनों के बीच में फंस गया था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर सही कहानी कौन बता रहा है.
हालांकि, कॉम्पटन ने उल्लेख किया कि सब कुछ एक अच्छे मूड में था और अब जब वो इस घटना को याद करते हैं तो वो इसके बारे में मुस्कुराते हैं और फिर सबकुछ खत्म हो जाता है.
"यह उस समय काफी मजाकिया था, और हमारे इंग्लैंड शिविर में खिलाड़ियों ने इसे पकड़ लिया था. हम इसे एक तरह से उसे हवा देने के लिए इस्तेमाल करते थे और आप जानते हैं हम सब विराट के सिर पर हावी होना चाहते थे.
"लेकिन वह एक विश्व-स्तरीय कलाकार है, और उसने वापस आकर नागपुर में अंतिम [गेम में अच्छा शतक बनाया. और जाहिर है कि उनका करियर उसके बाद और ऊपर गया. लेकिन यह एक अजीब मजाक था जो हमारे पास पूरी श्रृंखला में था, और कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं हमेशा मुस्कुराता रहता था. लेकिन सब कुछ विश्वास में था. ”
विराट कोहली ने उस सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में 295 रन बनाए थे. 4 टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ क्योंकि इंग्लैंड ने 4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.
धोनी अगर नंबर 3 पर खेलते तो आज वो बहुत सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुके होते: गंभीर