बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि विराट दूसरे महान बल्लेबाजों की तरह नहीं हैं. न ही वो क्रिस गेल की तरह हैं और न ही रोहित शर्मा. बल्कि अगर आप उनको डॉट गेंद फेंकेंगे तो वो आपको स्लेज करेंगे. अल अमीन हुसैन ने कहा, ''विराट कोहली हर डॉट बॉल के बाद उनकी स्लेजिंग करते थे. ताकि उन पर मानसिक दबाव बनाया जा सके.'' बांग्लादेश की वेबसाइट क्रिकफ्रेंजी से बातचीत में उन्होंने भारतीय कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी के अपने अनुभवों को साझा किया.
शनिवार को बांग्लादेश-आधारित क्रिकफ्रेम के फेसबुक लाइव सत्र पर बोलते हुए, अल अमीन ने कहा, “जब भी आप उसके पास डॉट बॉल डालते हैं, तो विराट कोहली आपको हर बार स्लेज करेंगे. वह गाली देने वाले शब्दों का इस्तेमाल करतें हैं, जिसे मैं दर्शकों के सामने नहीं कह सकता. वह गेंदबाज पर मानसिक रूप से परेशान करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. ”
उन्होंने कहा, 'मैंने क्रिस गेल, शिखर धवन, रोहित शर्मा, को दुनिया के दूसरे महान बल्लेबाजों को गेंद डाली है. उनमें से कोई भी ऐसा नहीं है. जब आप एक अच्छी गेंद फेंकते हैं तो वे बचाव करते हैं, वे कुछ भी कहते नहीं हैं. कोहली ऐसे नहीं है, वह बदले में आपको स्लेजिंग करते हैं.'
तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव बातचीत में कहा हुसैन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि, जब वो अंडर 19 क्रिकेट खेल रहे थे तब भी विराट कोहली इसी तरह से मैदान पर गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे. रुबेल ने कहा था कि वो उस वक्त काफी स्लेजिंग किया करते थे. अब हो सकता है कि नेशनल टीम में वो अब ऐसा कुछ कम करते हों. हम सभी जानते हैं कि वो अपने अंडर 19 दिनों में कितने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे.
अपने करियर की उंचाइयों पर आगे बोलते हुए, अल अमीन ने कहा कि 2016 के एशिया कप के फाइनल में उन्हें सबसे कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा, जब काफी करीब मैच के अंतिम चरण में कोहली और एमएस धोनी उन्होंने गेंद डाली थी.