RCB ने लिया ये बड़ा फैसला, Virat Kohli हुए बेहद हैरान, कही ये बात
एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल के बाद, कप्तान विराट कोहली ने भी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तस्वीरों को हटाने पर 'आश्चर्य' व्यक्त किया है. विराट ने ट्विटर पर टीम को टैग करते हुए सवाल किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है. फ्रेंचाइजी के इस कदम से कैप्टन विराट कोहली भी हैरान हैं. विराट कोहली को टीम के सोशल अकाउंट से लोगो को फोटो हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने गुरुवार को यह देखा तो हैरान रह गए और इसको लेकर टीम प्रबंधन से सवाल किया.
विराट कोहली ने ट्वीटर पर टीम को टैग करते हुए लिखा, "पोस्ट गायब हो गया और कप्तान को इसकी कोई भी जानकारी नही दी गई. कृपया बताएं अगर आपको किसी मदद की जरूरत है."
IPL फ्रेंचाइजी बेंगलोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था. इससे न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान थे. न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर लिखा था, "अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?"Posts disappear and the captain isn’t informed. ???? @rcbtweets, let me know if you need any help.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 13, 2020
Arey @rcbtweets, what googly is this? ???? Where did your profile pic and Instagram posts go? ????
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 12, 2020
कोहली की कप्तान वाली बेंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही है. लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान हैं.
In case you're rebranding, do let us know if you need any help, @RCBTweets!
We know a thing or two ???? pic.twitter.com/1nKpDJ7SbV — Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 12, 2020
एबी डिविलियर्स ने भी फोटो और लोगो गायब होने पर हैरानी व्यक्त की थी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट को क्या हुआ? उम्मीद करता हूं यह बस स्ट्रेटजी ब्रेक है. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.
Hey guys, any idea what's on with @rcbtweets? All posts deleted on Instagram, no profile pictures on Twitter and Facebook.....
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 12, 2020
फ्रेंचाइजी ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल 'रॉयल चैलेंजर्स' कर दिया. यही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया गया है.
Hey @RCBTweets, everything ok? ???? pic.twitter.com/XmcgcsP0GZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 12, 2020
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को नहीं मिली जगह, अब जहीर खान ने दिया बड़ा बयान