इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है. फ्रेंचाइजी के इस कदम से कैप्टन विराट कोहली भी हैरान हैं. विराट कोहली को टीम के सोशल अकाउंट से लोगो को फोटो हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने गुरुवार को यह देखा तो हैरान रह गए और इसको लेकर टीम प्रबंधन से सवाल किया.


विराट कोहली ने ट्वीटर पर टीम को टैग करते हुए लिखा, "पोस्ट गायब हो गया और कप्तान को इसकी कोई भी जानकारी नही दी गई. कृपया बताएं अगर आपको किसी मदद की जरूरत है."





IPL फ्रेंचाइजी बेंगलोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था. इससे न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान थे. न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर लिखा था, "अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?"




कोहली की कप्तान वाली बेंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही है. लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान हैं.





एबी डिविलियर्स ने भी फोटो और लोगो गायब होने पर हैरानी व्यक्त की थी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा, आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट को क्या हुआ? उम्मीद करता हूं यह बस स्ट्रेटजी ब्रेक है. कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.





फ्रेंचाइजी ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल 'रॉयल चैलेंजर्स' कर दिया. यही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया गया है.





ये भी पढ़ें:


न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को नहीं मिली जगह, अब जहीर खान ने दिया बड़ा बयान