नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल विराट के फैन्स ने इस कैच के दौरान एक खास चीज नोटिस की. विराट के फैन्स को कैच पकड़ते वक्त कोहली की परछाई में 'चीता' नजर आया.
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (54) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. विराट की इस फील्डिंग को देख खुद लाबुशेन भी भौचक्के रह गए. मार्नस लाबुशेन 64 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े.
निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 286 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके.
इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा के शानादार 119 तथा भारतीय कप्तान विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत 47.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल किया. श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने करियर का 29वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक लगाया.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली
India vs Australia: रोहित शर्मा ने वनडे में पूरे किए 9000 रन, नाम की ये खास उपलब्धि