(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Birthday: भूटान की हसीन वादियों में पत्नी अनुष्का के साथ जन्मदिन मना रहे हैं कोहली, शेयर की तस्वीर
Birthday: भूटान की हसीन वादियों में पत्नी अनुष्का के साथ जन्मदिन मना रहे विराट कोहली ने तस्वीर शेयर कर खास मैसेज लिखा है. आप भी पढ़िए यह मैसेज.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के सबसे सफल क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली आज 31 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर से उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है. अब विराट ने सभी को बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है. बता दें कि विराट अपना 31वां जन्मदिन अपनी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ भूटान की हसीन वादियों के बीच सेलिब्रेट कर रहे हैं. यहां की तस्वीर भी कोहली ने ट्वीटर पर शेयर की है.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,'' मेरी सोलमेट के साथ ऐसे दिव्य स्थानों का दौरा करने में सक्षम होना किसी वरदान से कम नहीं है. साथ ही शुभकामनाओं के लिए सभी को दिल से धन्यवाद.'' इस तस्वीर में विराट-अनुष्का भूटान की हसीन वादियों में ब्रेकफास्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
What a blessing to be able to visit such divine places with my soulmate. Also thank you everyone for your kind wishes from the bottom of my heart. ????????❤️ pic.twitter.com/ww8HfE7o4Z
— Virat Kohli (@imVkohli) November 5, 2019
विराट से पहले अनुष्का ने भी जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ''आज, हमारी 8.5 किलोमीटर अनफील ट्रैक के बाद एक गांव में रुके, यहां हम एक गाय के बच्चे को खाना खिलाने के लिए रुके थे. ये गाय का बच्चा सिर्फ 4 महीने का ही थी. घर के मालिक को लगा कि हम थक गए हैं, इसलिए उन्होंने हमसे चाय के लिए पूछा. वो लोग नहीं जानते थे कि हम लोग कौन हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने जिस खूबसूरती और प्यार से हमारा स्वागत किया वो बहुत खास था.''
Today, during our 8.5 km uphill trek we stopped by a small village on a mountain to pet and feed a baby calf who was born just 4 months ago. While we did that the owner of the house asked us if we were tired and wanted to have a cup of tea ? pic.twitter.com/44sQxD0EiB
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 4, 2019
बता दें कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं इसकी गवाही उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड देते हैं.कोहली ने अब तक कुल 82 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं. इन 82 मैचों में उन्होंने 7066 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 57.78 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में सात दोहरा शतक, 26 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है.