नई दिल्ली: आज से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज होने वाला है जहां पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट और विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड पर मशहूर वैक्स म्यूजियम मैडम तुसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण किया है. ये पुलता टूर्नामेंट के आखिरी दिन तक रहेगा.
मैडम तुसाद के महाप्रबंधन स्टीव डेविस ने कहा, 'आगामी सप्ताहों में क्रिकेट फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा और ऐसे में विराट कोहली के पुतले से बेहतर और क्या होगा. हमारे पड़ोसी लॉर्ड्स पर उनके मोम के पुतले का अनावरण किया गया है. हमें उम्मीद है कि क्रिकेट फैंस न सिर्फ अपने हीरो को पिच पर देखना पसंद करेंगे बल्कि मैडम तुसाद लंदन की पिच पर भी उन्हें देखना पसंद करेंगे.'
विराट ने पुतले के लिए भेंट की किट
पुतले की अगर बात करें तो पुतले पर जितना भी जूते पैड्स या किट दिख रहा है वो आधिकारिक भारतीय किट ही है जो खुद गिफ्ट के तौर पर विराट कोहली ने दिए हैं. बता दें कि कोहली के पुतले को उसेन बोल्ट, सर मो फराह और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ रखा जाएगा.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के रिटेल और टूर के प्रमुख ताराह कनिगहामे ने कहा, 'क्रिकेट विश्व कप के दिन विराट कोहली के मोम के पुतले का अनावरण करने के लिए लॉर्ड्स की जगह एकदम सही लगी. क्रिकेट विश्व कप का क्रेज शुरू हो चुका है और कई यात्री ग्राउंड पर आने के अलावा एमसीसी म्यूजियम में जाना पसंद करेंगे. विराट कोहली के पुतले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस मैडम तुसाद लंदन आना चाहेंगे.'
बता दें कि भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इससे पहले टीम ने दो अभ्यास मैच खेले जहां पहले मैच में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा तो वहीं दूसरे मैच में टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया.