बच्चे के जन्म से पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 31 दिसम्बर को डिनर के वक्त की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
मुंबई: अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 31 दिसम्बर को डिनर के वक्त की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इसी तस्वीर के साथ जारी संदेश में कोहली ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने का जिक्र किया है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
कोहली द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) भी नजर आ रही हैं. साथ ही कई और मेहमान भी नजर आए.
विराट कोहली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''निगेटिव टेस्ट वाले दोस्तों के साथ पॉजिटिव समय बिताया. एक सुरक्षित वातावरण में दोस्तों के साथ घर पर एक साथ मिलने जैसा कुछ भी नहीं है. ये साल बहुत सारी खुशियां, उम्मीदें और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए. सुरक्षित रहें!''
कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं. एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में उनकी कप्तानी में भारत को हार मिली थी. उससे पहले वनडे सीरीज में भारत 1-2 से हारा था. लेकिन टी20 सीरीज उसने 2-1 से जीत ली थी.
कोहली के आने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.