नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज़ में 3-0 की बढ़त बनाने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने न्यूज़ीलैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. कोहली (Virat Kohli) की विराट सेना ने पहली बार न्यूज़ीलैंड में टी-20 सीरीज़ जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया है. अपने इस सपने को पूरा करने के बाद विराट कोहली अब प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने के मूड में हैं. कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद इस बात के संकेत दिए थे कि अगले दोनों मैचों में वो अपनी टीम की बैंच स्ट्रैंथ को आज़माएंगे.
क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव?
कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि हम सीरीज जीत गए हैं. अब आपको प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेंगे. विराट कोहली ने कहा है ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं, जो कम से कम एक मौका डिजर्व करते हैं. विराट के इस बयान से साफ है वे अगले मैच में बदलाव करेंगे.
इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson)और रिषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. चौथे मैच में लोकेश राहुल (K L Rahul) को आराम दिया जा सकता है. राहुल को आराम दिए जाने से टीम में दो स्लॉट खाली हो जाएंगे. एक ओपनर का और दूसरा विकेटकीपर का. ऐसे में संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट बतौर ओपनर और फिर पंत को बतौर विकेटकीपर आज़मा सकती है. वहीं जडेजा को आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) टीम में दिखाई दे सकते हैं.
भारत ने ऐसे रचा इतिहास
इस सीरीज़ के पहले दो मैच टीम इंडिया ने ऑकलैंड के मैदान पर खेले. जहां पर पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद दूसरे मैच में भी भारतीय टीम ने छक्के के साथ ही जीत दर्ज़ की. दूसरे मैच में शिवम दुबे ने सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई और टीम इंडिया को सीरीज़ में 2-0 की लीड दिला दी. तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया और इस रोमांचक मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ.
रोहित शर्मा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई. इस सीरीज़ के तीनों मैचों में भारत ने सिक्स लगाकर ही जीत दर्ज़ की है. खास बात ये है कि पहले के तीनों टी-20 मैचों में भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया. अब सीरीज़ टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली है, तो ऐसे में अब कप्तान कोहली के पास प्रयोग करने का मौका है. इसी वजह से कोहली ने ये बयान दिया था कि अब टीम इंडिया अपनी बैंच स्ट्रैंथ को आज़माएगी. हालांकि कोहली ने ये बयान भी दिया था कि हमारी नज़र अब 5-0 पर भी है.
भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.