SRH vs RCB, Eliminator: आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस मैच में ओपनिंग करने आए. उनके इस फैसले ने सभी को हैरान को कर दिया, क्योंकि टीम में पहले से ही आरोन फिंच के रूप में एक स्पेशलिस्ट ओपनर मौजूद था. कोहली इस मैच में सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया.
भले ही विराट कोहली इस मैच में बतौर ओपनर फेल रहे हैं. लेकिन इस लीग के इतिहास में ओपनिंग करते हुए उनके आंकडे बेहद शानदार रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में कोहली ने इस मैच से पहले तक 60 पारियों में ओपनिंग की थी. इस दौरान उनके बल्ले से 48.83 की औसत और 140.39 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन निकले हैं. बतौर ओपनर कोहली ने आईपीएल में पांच शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं.
दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने आईपीएल के अपने सभी शतक बतौर ओपनर ही लगाए हैं. हालांकि, इस सीज़न में आज वह पहली बार पारी की शुरुआत करने आए और सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए.
आईपीएल 2020 के लीग मैचों में कोहली ने 14 पारियों में 46.00 की औसत और 122.02 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 11 छक्के जड़े थे. इस सीज़न में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन रहा.
आईपीएल के किंग हैं कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है. इस लीग की 184 पारियों में किंग कोहली के नाम 38.16 की औसत और 130.73 के स्ट्राइक रेट से 5878 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना और तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है.