नई दिल्ली: भारत के कप्तान विराट कोहली लगातार क्रिकेट में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 36 वां वनडे शतक लगाया. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के 60 शतक पूरे हो गए. उन्होंने ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 386 पारियां खेली. कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 36 और टेस्ट क्रिकेट में 24 बार सैकड़ा जमा चुके हैं.


सचिन से भी तेज निकले


अगर सिर्फ वनडे मैचों की बात करें तो विराट ने 36 शतक तक पहुंचने के लिए 204 पारियां ही खेली हैं. सचिन ने 36 शतक का आंकड़ा पार करने के लिए 311 पारियां खेली था. विराट ने सचिन के मुकाबले सिर्फ 66 फीसदी मैच खेलकर ही इस उपलब्धि को पा लिया है. इसके साथ ही विराट जल्द विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. सचिन ने विंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाए हैं. विराट को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 46 रनों की और जरूरत है.


जल्द बन सकते हैं 10 हजारी


विराट जल्द ही वनडे क्रिकेट अपने 10 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं. विराट से पहले सचिन, राहुल द्रविड, सौरभ गांगुली और एम एस धोनी ने ही 10000 रन का आंकड़ा पार किया है. कोहली को 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने के लिए 81 रन की जरूरत है. सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने का सचिन का रिकार्ड भी विराट तोड़ सकते हैं. सचिन ने 10 हजार रन बनाने के लिए 259 पारियां खेली थी. जबकि विराट ने अभी तक 212 मैचों में 204 पारियां ही खेली हैं.


विराट के अभी तक के क्रिकेट करियर पर नजर ड़ाले तो विराट ने  73 टेस्ट मैचों की कुल 124 पारियों में 54.57 रन की औसत से 6331 रन बनाए हैं. विराट का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 243 हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट ने 212 मैच की  204 पारियों में लगभग 59 की औसत से  9919 रन बनाए हैं. वनडे में विराट का सर्वेच्च स्कोर 183 रन रहा है. भारतीय कप्तान ने टी-20 के 62 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन बनाए हैं. टी-20 का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रन है.