एक्सप्लोरर
बढ़ते तनाव के बीच सहवाग, योगेश्वर और गीता फोगाट ने की शांति की अपील

1/10

गीता ने लिखा, 'मेरी अपील है हरियाणा और पंजाब की ईमानदार जनता से की कानून का साथ दे. आप सभी के हित में ही कानून काम कर रहा है.'
2/10

योगेश्वर ने लिखा, 'आप सभी से निवेदन है कि शांति बनाए रखें, देश से बढ़कर कोई नहीं हो सकता. इसलिए देश की संपत्ति को नुक्सान न पहुँचाए.'
3/10

वीरेंदर सहवाग के अलावा हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले योगेश्वर दत्त और गीता फोगाट जैसे रेसलर्स ने भी शांति की अपील की.
4/10

वीरू ने कहा, 'सभी लोगों से अपील करता हूं कि संयम और शांति बनाए रखें.'
5/10

पूरे दिन इस संघर्ष के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ी वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
6/10

यह सब तब शुरू हुआ जब सीबीआई अदालत के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह ने बीते दिन विवादास्पद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 में अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म के आरोपों का दोषी करार दिया. इस मामले में राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.
7/10

कुछ ही देर में हरियाणा का पंचकुला जैसे किसी युद्ध क्षेत्र में बदल गया. राम रहीम के पंजाब व हरियाणा में लाखों समर्थक हैं. पंजाब में दस जगहों पर सेना को बुलाया गया है.
8/10

पंजाब के मनसा, बठिंडा, पटियाला, फजिल्का व फिरोजपुर शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन जगहों पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थक अधीरता से सीबीआई के फैसले का इंतजार कर रहे थे. फैसला आते ही यह हिंसा पर उतारू हो गए.
9/10

समर्थकों को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 30 लोगों की मौत हो गई. इसमें 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
10/10

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म मामले में पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए. पंजाब व हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा फैल गई.
Published at : 26 Aug 2017 10:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
मध्य प्रदेश
साउथ सिनेमा
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion