वसीम जाफर ने अपनी ऑल टाइम वनडे 11 से सहवाग को किया बाहर, ऑनलाइन मच गया बवाल
पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गज ने जैसे ही इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया वैसे ही हरभजन सिंह ने अपने लंबे समय तक टीम के साथी वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर किए जाने पर आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने जाफर से पूछा, " सहवाग नहीं?"
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का सर्वकालिक भारतीय एकदिवसीय एकादश इलेवन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें क्रिकेट प्रशंसक और भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम में वीरेंद्र सहवाग न लेने को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. जाफर ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को सलामी जोड़ी के रूप में चुना- दोनों दिग्गजों ने कई वर्षों तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष पर एक शानदार शुरुआत की.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, धोनी (wk / c), कपिल देव, रवींद्र जडेजा / हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और जसप्रीत बुमराह ने भी जाफर के वनडे टीम में जगह बनाई.
All time India ODI XI 1 @sachin_rt 2 @SGanguly99 3 @ImRo45 4 @imVkohli 5 @YUVSTRONG12 6 @msdhoni (wk/c) 7 @therealkapildev 8 @imjadeja/@harbhajan_singh 9 @anilkumble1074 10 @ImZaheer 11 @Jaspritbumrah93
PS: This is entirely in my opinion. #QuarantineLife#srt #dhoni #kohli — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 9, 2020
पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गज ने जैसे ही इसे अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया वैसे ही हरभजन सिंह ने अपने लंबे समय तक टीम के साथी वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर किए जाने पर आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने जाफर से पूछा, " सहवाग नहीं?"
इसके बाद जाफर ने भज्जी का जवाब देते हुए कहा कि आप सहवाग की जगह किसे टीम से हटाएंगे. ये पूरी तरह से मेरी राय है.
Who would you drop to bring Viru in????? #HardChoices https://t.co/8xK7UZ793Y
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 9, 2020
सहवाग ने व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट दोनों में ओपनिंग की. 251 वनडे और 19 टी 20 में उन्होंने भारत के लिए खेला. उन्होंने वनडे में 8273 रन और सबसे कम प्रारूप में 394 रन बनाए. वीरू ने टेस्ट में 8586 रन और 23 टेस्ट शतक भी बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि गांगुली और सचिन के बाद सहवाग तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 15 शतक और 38 अर्धशतक मारे हैं.