छोटे हमलें नहीं, पाकिस्तान को बड़ी खुराक की ज़रूरत: वीरेंदर सहवाग
गंभीर ने लिखा था कि 'मेरे जवान पर चलाए गए हर एक थप्पड़ के बदले में 100 जिहादियों की जान लेनी चाहिए... जिन्हें भी आजादी चाहिए वो अभी निकल जाए... कश्मीर हमारा है.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंभीर ने ये भी एलान किया था आईपीएल में जीते हुए पैसे वो शहीदों के परिवारों को दे देंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने कश्मीर में पुलिस पर पत्थर चलाने वालों को भी आड़े हाथों लिया था.
गंभीर ने हाल ही में सुकमा हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को नमन करते हुए 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संभालने का एलान किया था. सुकमा में हुए इस हमले के विरोध में गंभीर और उनकी टीम ने मैदान पर काली पट्टी भी बांधी थी.
टीम इंडिया के धाकड़ वीरेंदर सहवाग से पहले गौतम गंभीर ने भी हमारे शहीद जवानों के लिए आवाज़ उठाई थी.
इससे पहले 27 अप्रैल को भी कुपवाड़ा में हमले के बाद सहवाग ने दुख जताते हुए लिखा था, '3 जवान शहीद हो गए...3 परिवार बिखर गए...इसका इलाज ढूंढना होगा..ये सब अब बंद होना चाहिए.'
सहवाग आज एक ट्वीट करते हुए कहा, '2 भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से गहरे दुख में हूं. हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. अगर छोटे हमले काम नहीं कर रहे तो अब पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है.'
पाकिस्तान से लगातार हो रही नापाक हरकत के विरोध में अब भारतीय क्रिकेटर्स भी मैदान में उतर आए हैं. पहले गौतम गंभीर और अब टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेदर सहवाग भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की पैरवी कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -