ट्विटर पर सहवाग से पंगा मत लेना!
ट्वीटर पर सहवाग की यह इंनिग उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है, सहवाग के ट्वीट को ट्रेंड़ कर उनका हौसला अफजाई कर रहें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीरेंद्र सहवाग क्रिकेट करियर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन दूसरी इनिंग में सहवाग कहीं ओर हीं विस्फोट कर रहे हैं. अब सहवाग क्रिकेट के मैदान में नहीं सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर ताबड़तोड़ ट्वीट कर विरोधियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सहवाग का अंदाज बिल्कुल नहीं बदला है वो निराले अंदाज में ही जवाब देते हैं. सहवाग अपने अलग स्टाइल में किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर ट्रॉल करवा देते हैं लेकिन इस बार बात कुछ अलग हैं. एक ब्रिटिश पत्रकार ने सीधे-सीधे पंगा ले लिया फिर क्या था वीरु ने किया ऐसा धमाका देखिए.
सोशल मीडिया पर अब चर्चा हो रही है कि ट्रॉल अकाउंट को बंद किया जाना चाहिए क्योंकि सहवाग अब अकेले ही ट्रॉल करने के लिए काफी है.
वहीं कुछ फेक यूज़र ट्रॉलकेजरी जैसे अकाउंट उन्हें ट्रॉलू एसोशिएसन का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.
मॉर्गन ने सहवाग को फिर जवाब देते हुए लिखा कि मुझे लगता हैं हमें सिर्फ जीत का ही जश्न मनाना चाहिए, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने का नहीं. क्या यह हार नहीं है?
सहवाग भी रुके नहीं और फिर रिप्लाई करते हुए लिखा कि इसमें काई शक नहीं है कि केविन पीटरसन महान खिलाड़ी हैं लेकिन वे इंग्लैंड नहीं दक्षिण अफ्रीकी मूल के हैं और तुम्हारे तर्क के हिसाब से तो इंग्लैंड को 2007 में ही वर्ल्ड कप जीत जाना चाहिए था. आप लोगों को हम से क्या परेशानी है, हमारे जश्न से क्या परेशानी है.
सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए मॉर्गन ने ट्वीट किया 'बहुत शर्मनाक, महान ' अगर केविन पीटरसन खेल रहे होते तो इंग्लैंड वर्ल्ड कप जरुर जीत गया होता. जैसा कि हमने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था और पीटरसन मैन ऑफ द सीरीज थे.
सहवाग ने मॉर्गन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि हम हर छोटी खुशी का जश्न मनाते हैं लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट का जन्मदाता है फिर भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. अब भी क्रिकेट खेल रहा है क्या यह शर्मनाक है?
ब्रिटिश पत्रकार पीरस मॉर्गन ने ट्वीट ओलंपिक में भारत के प्रदर्शनपर निशाने साधते हुए कहा कि 120 करोड़ की आबादी वाला देश ओलंपिक में 2 हारे हुए पदक पर कितना जश्न मना रहा हैं. यह बहुत ही शर्मनाक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -