आज भारत लौटेंगे चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद, लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे
आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे. यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आनंद को 16 मार्च को ही लौटना था.
पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण जर्मनी में तीन महीने से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद आखिरकार शनिवार देर रात भारत पहुंच जाएंगे.
वो शनिवार की दोपहर फ्रैंकफर्ट से बेंगलुरु पहुंच जाएंगे लेकिन बेंगलुरू से चेन्नई जाने के लिए उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन में रहने की पूरी उम्मीद है. आनंद कोरोना प्रकोप के चलते पिछले तीन महीनों से फ्रैंकफर्ट में फंसे हुए थे.
आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे. यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आनंद को 16 मार्च को ही लौटना था.
आनंद की पत्नी अरुणा ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘आनंद आज (शनिवार) बेंगलुरु पहुंचेंगे. उनकी फ्लाइट दोपहर को लैंड करेगी. इसके बाद हम सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगे. नियम के मुताबिक, वे (आनंद) 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहेंगे. वे एयर इंडिया की फ्लाइट से लौट रहे हैं.’’