Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. फ्लाइट सर्विस बैन होने की वजह से इंडिया के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंसे हुए हैं. हालांकि जर्मनी में होने के बावजूद आनंद ने पीएम केयर फंड में सहयोग देने का एक अनोखा तरीका निकाल लिया है.


आनंद भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ियों एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान के साथ ऑनलाइन गेम खेलेंगे. इस गेम में देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका भी हिस्सा लेंगी. यह गेम 11 अप्रैल को Chess.com पर खेला जाएगा.


इस गेम में जो भी खिलाड़ी आनंद के खिलाफ खेलेगा उसे 150 डॉलर यानी करीब 11,500 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. इस टूर्नामेंट से जुटाई जाने वाली सारी फीस को पीएम केयर फंड में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दान किया जाएगा.


विश्वनाथन आनंद ने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''भारत के शतरंज खिलाड़ी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए फैंस को अपने साथ खेलने का मौका देंगे.


दूसरे खिलाड़ी भी कर रहे हैं मदद


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए दूसरे खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आ रहा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों इरफान पठान और युसुफ पठान ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 10 हजार किलो चावल और 700 किलो आलू दान दिए हैं.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 3 करोड़ रुपये दान दे चुके हैं.


Coronavirus: पठान बंधुओं की सराहनीय पहल, 10 हजार किलो चावल दान दिए