Asian Games 2023: विथया रामराज ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत के पदकों की संख्या 63 पहुंची
Vithya Ramraj: एथलीट विथ्या रामराज ने 55.68 का समय निकालकर भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 63 पहुंच गई है. अब तक भारतीय खिलाड़ी 13 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
Vithya Ramraj Bronze In Asian Games: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है. अब भारतीय एथलीट विथ्या रामराज 400 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. विथ्या रामराज ने 55.68 का समय निकालकर भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 63 पहुंच गई है. अब तक भारतीय खिलाड़ी 13 गोल्ड मेडल के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.
Vithya Ramraj opens the #Athletics medal haul of the day with a beautiful🥉
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
Keeping up with a great pace on track, Vithya clocked a time of 55.68 to mark this feat in Women's 400m Hurdles Final💪🏻
Well done champ👏👏 Heartiest congratulations on the🥉🥳#AsianGames2022… pic.twitter.com/UlIhM9arJF
लवलीना बोरगोहेन ने पक्का किया मेडल
वहीं, इससे पहले अर्जुन सिंह और सुनील सलाम की जोड़ी ने 1000 मीटर कैनो स्प्रिंट में मेडल जीता. इस जोड़ी ने 3 मिनट 53.329 सेकेंड्स में रेस पूरी कर मेडल पर कब्जा जमाया. हालांकि, इसके बाद बॉक्सिंग के विमेंस 50-54KG इवेंट में भारत की प्रीति को सेमीफाइनल में हार का सामना पड़ा. इस तरह प्रीति को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. साथ ही ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन बॉक्सिंग विमेंस 50-54KG इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं.
आज का दिन भारत के लिए कैसा रहा?
आज के दिन का पहला मेडल भारत के लिए कैनो यानी डोंगी नाव रेस में आया. इस इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं, इसके बाद ब्रॉन्ज विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. प्रीति ने चीन की यूआन चेंग ने 5-0 से सेमीफाइनल में हराया. इन दोनों पदकों के बाद विथ्या रामराज ने तीसरा पदक भारत की झोली में डाला. विथ्या रामराज ने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. इस तरह आज के दिन खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 3 मेडल जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ा, टीम इंडिया को नहीं मिला प्रैक्टिस का मौका