ग्रेटर नोएडा: Pro Kabaddi  League में आज दबंग दिल्ली ने लगातार तीन मैच में हारने की लय तोड़ते हुए हरियाणा स्टीलर्स पर 39-33 से करीबी जीत दर्ज की. विकास खंडोला का बतौर कप्तान यह पहला मैच था क्योंकि मोनू गोयत बेंच पर थे. गोयत हरियाणा को प्रेरित करने के लिये बेंच से आकर खेले और 18 रेड में 11 रेड अंक जुटाये लेकिन उनका प्रयास विफल रहा और टीम हार गयी. रविंदर पहल ने छह टैकल अंक जुटाये जिसमें अंत में सुपर टैकल से मैच अपने नाम किया. नवीन कुमार ने दिल्ली के लिये 15 रेड में से नौ रेड अंक जुटाये.


हरियाणा मैच जरूर हार गई लेकिन उसके लिए एक बात जो अच्छी रही वो यह थी कि वह 7 अंकों से कम से हारे इसलिए उनको 1 अंक मिल जाएगा.



अब प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में दिल्ली की टीम 8 मैचों में 3 मैच जीती है. दिल्ली के 22 अंक हैं और वह जोन A में चौथे स्थान पर है. वहीं हरियाणा की टीम भी 11 मैच में 3 में जीती है. हरियाणा इस वक्त 18 अंक के साथ जोन A में पांचवें नंबर पर है.


इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा


1-रेडर ऑफ द मैच- हरियाणा स्टीलर्स के मोनू गोयत
2- डीफेंडर ऑफ द मैच- दबंग दिल्ली के रविंदर पहल


बेंगलुरू बुल्स ने यूपी योद्धा को हराया

पवन सहरावत के 11, रोहित कुमार के सात और महेंदर सिंह के छह अंकों की मदद से बेंगलुरू बुल्स ने गुरुवार को मेजबान यूपी योद्धा 37-27 से हरा दिया. बेंगलुरू की सात मैचों में यह छठी जीत है. टीम के अब 31 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में टॉप पर है. वहीं, यूपी को 12 मैच में छठी शिकस्त झेलनी पड़ी है और टीम 28 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है.



शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरू ने रेड से 19, टैकल से 12, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए. यूपी के लिए नितेश कुमार ने छह और कप्तान ऋषां देवदिगा तथा सचिन कुमार ने पांच-पाचं अंक लिए. टीम ने रेड से 14, टैकल से 12, और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किए.