स्पिन के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी अभी तक की सबसे बेहतरीन पारी: इयान चैपल
इयान चैपल ने कहा कि स्पिन के खिलाफ आज तक मैंने दो ऐसी इनिंग्स देखी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. पहला वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी तो वहीं दूसरा डग वॉल्टर्स की 1969 में खेली गई पारी. दोनों बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी क्लास बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अभी तक की दो सबसे बेहतरीन पारी का खुलासा किया है. पहली पारी इडेन गार्डन्स के मैदान पर खेली गई साल 2001 में वीवीएस लक्ष्मण की थी जब उन्होंने शानदार 281 रन बनाए थे. इस मैच में फॉलो ऑन करते हुए लक्ष्मण और द्रविड़ की 180 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ये मैच ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया था.
चैपल ने कहा कि,'' कोरोना ने क्रिकेट पर फुल स्टॉप लगा दिया है. ऐसे में मेरे पास ये मौका है कि मैं पीछे मुड़कर कुछ बेहतरीन पारियों को याद करूं. यहां मुझे स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमाल का फुटवर्क बड़ा पसंद आता है और इसमें मैं दो इनिंग्स का नाम लेना चाहूंगा. पहला भारत के वीवीएस लक्ष्मण का और दूसरा डग वॉल्टर्स का.
लक्ष्मण और द्रविड़ ने मिलकर 376 रनों की साझेदारी की थी जो टीम इंडिया के लिए अभी तक ये जीत सबसे बड़ी जीत मानी जाती है. चैपल लक्ष्मण की बल्लेबाजी के फैन हो गए थे क्योंकि शेन वॉर्न को खेलने का अंदाज उनका काफी निराला था.
चैपल ने कहा कि, उस मैच मैं ऑस्ट्रेलिया ने खराब गेंदबाजी नहीं की थी. अगर लक्ष्मण आपको क्रीज के बाहर निकलकर चौका मार रहे हैं तो अगले दिन आप उनको और आगे गेंद डालते हैं लेकिन वो फिर पीछे हटकर ड्राइव खेल देते हैं तो इसमें आपकी गेंदबाजी खराब नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी शानदार है. बता दें कि लक्ष्मण ने अपनी उस पारी में 452 गेंदों का सामना किया था जहां उन्होंने 44 चौके मारे थे.
वहीं चैपल ने वॉल्टर्स की पारी को लेकर कहा कि, वॉल्टर्स ने तीन बार एक सत्र में टेस्ट शतक जमाए इस उपलब्धि के खिलाफ कोई पूर्ण रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि केवल सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने ऐसा काफी बार किया.’ उन्होंने 1969 में मद्रास माइनफील्ड में ईरापल्ली प्रसन्ना की बेहतरीन ऑफ-स्पिन का सामना करते हुए शतक भी जड़ा, जिसमें 14 चौके और दो छक्के जड़े थे.’